Breaking News

पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, जारी हुई चेतावनी

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल) ने बिजली बिलों के डिफाल्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जो उपभोक्ता लंबे समय से बिलों की अदायगी नहीं कर रहे , उनके कनेक्शन काटने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।  मुख्य इंजिनियर (साऊथ जोन, पटियाला) आर. के.मित्तल ने कहा कि बिजली बोर्ड ने प्रदेश भर में विभिन्न टीमों का गठन किया है, जो बकाया बिलों की वसूली के साथ-साथ अवैध कनेक्शनों को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही हैं।

 


अधिकारी ने बताया कि डिफॉल्टर राशि की वसूली के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत 4 डिवीजनों (खरड़, समराला, रूपनगर और आनंदपुर साहिब) के भीतर कुल 1210 कनेक्शनों तक पहुंच करते 340 (बकाया अदा करने वाले ) कनेक्शनों को काटने के अलावा इन सभी डिवीजनों से कुल 2.47 करोड़ रुपए की राशि वसूल की गई।

उन्होंने डिफाल्टर ग्राहकों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने जल्द ही अपने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया, तो उनके कनेक्शन बिना किसी नोटिस के तुरंत काट दिए जाएंगे। अधिकारी ने समय पर बिल भुगतान कर कार्रवाई से बचने की अपील करते हुए कहा कि यदि किसी ग्राहक को बिल भुगतान करने में कोई परेशानी आ रही है तो वह अपने नजदीकी PSPCL के दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बिल भर सकते हैं।