Breaking News

जम्मू कश्मीर में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत 19 घायल

जम्मू कश्मीर में एक दुखद हादसा हुआ है जिसमें तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। यह हादसा रात के समय हुआ और बस वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद कटरा से जम्मू लौट रही थी। हादसा जम्मू के मांडा इलाके में हुआ।

हादसा कैसे हुआ? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बस के ड्राइवर ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया जिससे बस सीधे खाई में गिर गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। जैसे ही घटना की जानकारी मिली बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि ड्राइवर बस में ही फंसा रह गया और उसकी बाद में मौत हो गई।