Breaking News

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, इस वजह से टूट गया सालों पुराना रिश्ता

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई थी। एक न्यूज चैलन की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने आखिरकार तलाक ले लिया है। कपल ने सारे कानूनी कार्रवाई के बाद अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

चहल और धनश्री ने साल 2020 में दिसंबर में शादी की थी। शादी के चार साल के बाद अब इन दोनों ने तलाक ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि पिछले 18 महीने से यानी 1.5 साल से ये दोनों अलग-अलग रह रहे थे। चहल और धनश्री की लव मैरिज थी तो शादी के चार साल के अंदर ही ऐसा क्या हो गया कि तलाक तक की नौबत आ गई। रिपोट्स के मुताबिक, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का कानूनी रूप से तलाक हो चुका है। युजवेंद्र चहल और धनश्री को मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट से तलाक का सर्टिफिकेट मिल जाएगा। सुनवाई के दौरान जज ने दोनों से काउंसलिंग सेशन के लिए कहा जो 45 मिनट तक चला। जब जज ने तलाक के बारे में पूछा तो चहल और धनश्री ने कहा कि दोनों आम सहमति से तलाक ले रहे हैं।

क्या रही तलाक की वजह?
सुनवाई के दौरान चहल और धनश्री ने बताया कि वो दोनों पिछले डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं। जब उनसे तलाक की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि दोनों में बन नहीं रही यानी कम्पैटबिलटी का इश्यूस आ रहा। चर्चा करने के बाद जज ने दोनों को आधिकारिक तौर पर तलाक दे दिया। जज ने दोनों को शादी के रिश्ते से आजाद कर दिया। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयाम करते हुए क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया,”मैं जितनी बार गिन सकता हूं, भगवान ने उससे ज्यादा बार मुझे बचाया है। इसलिए मैं उस समय को याद कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया है। भगवान आपका हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया, तब भी जब मुझे पता नहीं था।” वहीं धनश्री ने लिखा,’स्ट्रेस से सौभाग्यशाली होने तक। ये कितना अच्छा है कि भगवान कैसे आपकी चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं? अगर आप आज किसी चीज को लेकर टेंशन में हैं तो ये जान लीजिए कि आपके पास च्वॉइस है। आप या तो टेंशन ले सकते हैं या फिर आप भगवान को खुद को समर्पित कर सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। इस बात पर विश्वास करने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें एक साथ कर सकते हैं।’