Breaking News

दर्दनाक हादसा : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार कंटेनर से टकराई, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत, आरा-मोहानिया हाईवे पर दुल्हिनगंज के निकट शुक्रवार की सुबह प्रयागराज से लौटती एक कार कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और वाहन के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए।

स्थानीय जेसीबी की मदद से दुर्घटनास्थल से कार को हटाकर दबे हुए शवों को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों से आए एक ही परिवार और सगे संबंधी शामिल हैं। हादसा सुबह लगभग तीन बजे का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण कार चालक का पलक झपकना बताया जा रहा है, जबकि सभी मृतक कुंभ स्नान करके घर लौट रहे थे।