Breaking News

सावधान! Valentine Day पर गलती से भी किया ये काम तो होगी कड़ी कार्रवाई, पुलिस ने की है खास तैयारी

 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन-डे को लेकर कैथल पुलिस पूरी तरह से मनचलों पर नकेल कसने के लिए तैयार हो गई है। इसके तहत बुधवार को एक विशेष अभियान भी चलाया गया। पुलिस ने अंबाला रोड, ढांड रोड, करनाल रोड पर स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सैंटर के बाहर गश्त की। कोचिंग सैंटरों और अन्य शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस ने सुरक्षा भी बढ़ा दी है। इसको लेकर पुलिस के करीब 55 जवानों को विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बाहर वर्दी व शादी वर्दी में तैनात किया गया है।

ट्रैफिक एस.एच.ओ. राज कुमार ने इस ​अभियान के तहत आज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को समझाया कि वे किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। राज कुमार ने बताया कि कुछ शिक्षण संस्थानों से उनके पास शिकायतें आ रही थीं। छात्राएं बता रही थीं कि कुछ मनचले उन्हें वैलेंटाइन-डे के नाम परेशान कर रहे हैं। कोई उन्हें गुलाब देने के लिए कहता है तो कोई अन्य तरीके से परेशान करता है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत शिक्षण संस्थानों के बाहर कर्मचारियों को तैनात किया। छुट्टी होने तक ये कर्मचारी वहीं रहे। यदि कोई मनचला किसी लड़की के साथ किसी प्रकार की ज्यादती करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सरपंच लिखी बुलेट का किया 22000 का चालान

ट्रैफिक पुलिस ने करनाल रोड से आई.जी. कॉलेज के निकट से गुजर रही बुलेट बाइक, जिस पर नंबर प्लेट की जगह सरपंच लिखा हुआ था और पटाखे भी बज रहे थे, का 22000 रुपए का चालान करते हुए उसे इम्पाऊंड किया है। ट्रैफिक एस.एच.ओ. राज कुमार ने बताया कि किसी को न तो यातायात नियम तोड़ने दिए जाएंगे और न ही किसी मनचले को बिना किसी काम के इधर-उधर चक्कर लगाने दिया जाएगा। इसके लिए अगले कुछ दिनों तक विशेष ध्यान दिया जाएगा। छात्राएं बिना किसी हिचक के ऐसे युवकों व वाहन चालकों की सूचना पुलिस को दे सकती हैं, उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे।