भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने तीसरे एकदिवसीय (third ODI ) मुकाबले में इंग्लैंड (Defeated England ) को 142 रनों के बड़े अंतर (Margin of 142 runs) से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 (Won Three-Match Series 3-0) से अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से मिले 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर जल्द ही पकड़ बना ली। फिल सॉल्ट और बेन डकेट के बीच 60 रन की शुरुआती साझेदारी हुई, मगर इसके बाद इंग्लैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि जो रूट 24 रन ही जोड़ सके।
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट झटके, जबकि वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत को कप्तान रोहित शर्मा (एक रन) के रूप मे शुरुआत में ही पहला झटका लगा। फिर कोहली और गिल ने पारी को संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। कोहली 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयश अय्यर ने गिल के साथ मिलकर 104 रन जोड़कर टीम का स्कोर 226 तक पहुंचाय। तभी शतक लगाने वाले गिल 112 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या (17 रन), अक्षर पटेल 13 रन, वाशिंटन सुंदर 14 रन, हर्षित राणा 13 रन ने अय्यर का साथ दिया, जिससे टीम का स्कोर 356 तक पहुंच सका। अय्यर ने 78 रन की पारी खेली।
इंग्लैड के लिए आदिल राशिद ने चार विकेट चटकाए। जबकि मार्क वुड को दो और शाकिब महमूद-गस अटकिंसन व जो रूट को एक-एक सफलता मिली।
श्रृंखला में गिल की शानदार फॉर्म
शुभमन गिल पूरे एकदिनी श्रृंखला में शानदार लय में नजर आए। उन्होंने पहले मैच में 87 और दूसरे मैच में 60 रन बनाए थे। तीसरे मैच में उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का 7वां शतक लगाया।