Wednesday , February 12 2025
Breaking News

गुपचुप सगाई के बाद बिजनेसमैन की दुल्हन बनी पार्वती नायर

कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर (Parvati Nair) ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक (Businessman Ashrit Ashok) की दुल्हन बन गई हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने तमिल रीति-रिवाज से शादी की है. उनकी शादी की फोटोज पर फैंस दिल हार बैठे हैं.

पार्वती ने आइवरी के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली पारंपरिक साड़ी पहनी है, वो पति संग बेहद कैंडिड होकर हर रस्म को एंजॉय करती दिखीं. पार्वती ने फोटोज शेयर की जहां पति आश्रित उनके गले में वरमाला डालते, पैर में बिछुए पहनाते भी दिखे. हर एक तस्वीर बेहद लवेबल है.

 

पार्वती-आश्रित ने सगाई भले ही गुपचुप तरीके से करके फैंस को चौंका दिया था, लेकिन शादी में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. यहां पूरा परिवार मौज-मस्ती करता दिखा. पार्वती की शादी के वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं, जहां दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार और दोस्त इमोशनल होते दिखे. हर किसी की आंखें नम दिखाई दीं.