एलन मस्क के नेतृत्व(Led by Elon Musk) वाले एक निवेशक समूह (Investor Group)ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) स्टार्टअप ओपनएआई(Startup OpenAI) को 97 अरब डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने मस्क के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। साथ ही ऑल्टमैन ने ये भी कहा कि ‘अगर आप चाहते हैं तो हम ट्विटर को 9.7 अरब डॉलर में जरूर खरीद सकते हैं।’ गौरतलब है कि एलन मस्क ने साल 2022 में ही ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और बाद में ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया था।
सैम ऑल्टमैन ने उल्टा एलन मस्क को ट्विटर खरीदने का दिया ऑफर
एलन मस्क के खुद के एआई स्टार्टअप एक्सएआई और निवेशक फर्मों के एक समूह ने मिलकर चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई को 97 अरब डॉलर में खरीदने की इच्छा जताई है। एलन मस्क के वकील मार्क टोबरॉफ ने बताया कि मस्क ओपनएआई को एक गैर लाभकारी रिसर्च लैब में बदलना चाहते हैं। इस प्रस्ताव पर सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘नो थैंक्यू, लेकिन अगर आप चाहें तो हम आपके ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं।’
एलन मस्क ने ही सैम ऑल्टमैन के साथ मिलकर की थी ओपनएआई की शुरुआत
गौरतलब है कि साल 2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने मिलकर ही ओपनएआई स्टार्टअप की शुरुआत की थी। बाद में ओपनएआई का नेतृत्व करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आखिरकार साल 2018 में मस्क ने ओपनएआई के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। ओपनआई में शुरुआती दौर में निवेश करने वाले मस्क ने बीते साल कंपनी पर मुकदमा भी दायर किया था। मस्क का आरोप है कि कंपनी की शुरुआत गैर लाभकारी रिसर्च लैब के रूप में लोगों की भलाई के लिए की गई थी, लेकिन कंपनी ने अपने इस उद्देश्य को धोखा दिया। एलन मस्क ने ओपनएआई में शुरुआती दौर में करीब 4.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। ओपनएआई को खरीदने का प्रस्ताव देने वालों में एलन मस्क का एआई स्टार्टअप एक्सएआई के साथ ही बैरन कैपिटल ग्रुप, वेलर मैनेजमेंट, एटरीड्स मैनेजमेंट, वीवाई फंड, इमैनुएल कैपिटल मैनेजमेंट और एट पार्टनर वीसी जैसे निवेशक शामिल हैं।