Wednesday , February 12 2025
Breaking News

अमेरिका के एरिजोना में बड़ा विमान हादसा, 1 व्‍यक्ति की मौत, 8 दिन में टकराने का चौथा मामला

अमेरिका (America) के एरिजोना (Arizona) में एक विमान हादसा (Plane Crash) हुआ है. हादसे में 2 प्लेन आपस में टकरा गए. घटना एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर हुई. विमानों के आपस में टकराने से फ्लाइट में मौजूद 1 व्यक्ति की मौत हो गई. फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के मुताबिक एक प्राइवेट जेट रनवे से उतरने के बाद दूसरे प्राइवेट जेट से टकरा गया था.

विमान में फंसा यात्री
प्रशासन के मुताबिक हादसे के दौरान एक व्यक्ति विमान के अंदर फंस गया था. वहीं बाकी 3 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. घटना को लेकर फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) ने कहा,’ एक लियरजेट 35A विमान लैंडिंग के बाद रनवे से उतर गया था. उस दौरान वह गल्फस्ट्रीम 200 बिजनेस जेट से टकरा गया. फिलहाल के लिए एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. साथ ही अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे.’

अस्पताल भेजे गए घायल
प्रशासन के मुताबिक विमान में फंसे एक यात्री को बाहर निकालने के लिए फायर डिपार्टमेंट को बुलाया गया था. इसको लेकर एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास 5 लोग पहुंचे है, जिनमें से एक की अस्पताल आते समय मौत हो गई. वहीं 2 लोगों को तुरंत ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया.’

इस साल की चौथी घटना
घटना को लेकर एविएशन अथॉरिटी ने जांच शुरु कर दी है. यह अमेरिका में पिछले 8 दिनों में होने वाला चौथा विमान हादसा है. घटना दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर हुई. इससे पहले 2 बड़ी घटनाओं में 29 जनवरी 2025 की है, जिसमें एक कमर्शियल जेटलाइनर और आर्मी हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई थी. इसमें 67 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 31 जनवरी 2025 को फिलाडेल्फिया में हुए हादसे में 7 लोगों की जान गई थी.