श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने अपने टेस्ट करियर का अंत जीत के साथ नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों की जरूरत थी जो उसने एक विकेट खोकर बना लिए। मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं उस्मान ख्वाजा ने 27 रनों की पारी खेली। करुणारत्ने ने बता दिया था कि ये उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा और इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे।
एक तरफा खेल
श्रीलंका ने चौथे दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 211 रनों के साथ की थी। कुसल मेंडिस दो रन अपने खाते में जोड़कर पवेलियन लौट लिए। बेयू बेवस्टर ने लाहिरू कुमारा को पवेलियन भेज श्रीलंका को पवेलियन की रहा दिखाई और श्रीलंका की पारी का अंत कर दिया। श्रीलंकाई टीम 231 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों का टारेगट दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के रूप में अपना इकलौता विकेट खोया। हेड को प्रभात जयसूर्या ने पवेलियन की राह दिखाई। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 23 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए।
श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 257 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसका जवाब देते हुए 414 रन बना श्रीलंका पर 133 रनों की बढ़त ले ली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 131 रन बनाए। एलेक्स कैरी 156 रनों की पारी खेल टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे।
करुणारत्ने की विदाई
मैच खत्म होने के बाद करुणारत्ने ने निशानी के तौर पर स्टंप लिया। बाउंड्री के पास खड़े होकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मैच में करुणारत्ने ने पहली पारी में 36 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 14 रनों की पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए कुल 100 टेस्ट मैच खेले और 7222 रन बनाए। उनके बल्ले से 16 शतक और 39 अर्धशतक बनाए।
वनडे में उन्होंने 50 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 1316 रन बनाए। वनडे में उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतक जमाए।