Wednesday , February 12 2025
Breaking News

हरियाणा में किशोर के साथ कुकर्म, आपबीती सुनकर कांप जाएंगी रूह

भिवानी: शहर के एक चाट विक्रेता ने अनुसूचित जाति के किशोर (13) के साथ कुकर्म किया। चार दिन पहले की घटना के बारे में किशोर ने परिजनों को आपबीती सुनाई। वहीं, वार्ड के पूर्व पार्षद सोनू निनानियां और लोगों ने इस मामले में पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने किशोर के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी एक किशोर परिवार की आर्थिक परेशानियों के चलते करीब डेढ़ माह से एक चाट भंडार की दुकान पर पांच हजार रुपये मासिक मेहनताना पर काम करता था। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित किशोर के पिता ने बताया कि वह करीब पांच वर्षों से बीमार रहने के कारण घर पर रहते हैं। उनका बेटा ही परिवार का पालन पोषण करता है। आरोप है कि चार दिन पहले दुकान के मालिक ने उसके बेटे के साथ कुकर्म किया। यहीं दुकान मालिक इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी थी। आरोप है कि चाट विक्रेता अक्सर किशोर को अश्लील वीडियो भी दिखाया।
जांच अधिकारी एसआई वीरेंद्र ढुल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। किशोर का मेडिकल कराया जाएगा और दोषी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।