श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव के संबंध में 10 फरवरी, 2025 को पठानकोट शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। इस शोभायात्रा के मद्देनजर शहर के कई ट्रैफिक रूटों को बदला गया है। इसलिए लोगों की धार्मिक भावनाओं और स्कूल, कॉलेजों के विद्यार्थियों की सहूलियत व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पठानकोट की हद के अंदर सारे सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों, कॉलेजों में 10 फरवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर पठानकोट द्वारा जारी आदेशों अनुसार यह छुट्टी दोपहर के बाद होगी। हालांकि जिन स्कूलों, कॉलेजों में बोर्ड, यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं निर्धारित हैं उन स्कूलों, कॉलेजों में छुट्टी नहीं होगी। इस संबंधी जानकारी जिला शिक्षा अफसर सहित संबंधित विभागों को भेज दी गई है। प्रशासन ने शोभायात्रा को सफलतापूर्व करवाने के लिए सारे पुश्ता प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं और शहर वासियों को शांति व सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।