Breaking News

AAP की हार पर CM आतिशी का बयान, बोलीं- ‘भाजपा के खिलाफ जंग जारी रहेगी’

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है। वहीं, आम आदमी पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। वहीं, AAP 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है। आम आदमी पार्टी की इस हार पर दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी का पहला बयान सामने आ गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में आम आदमी पार्टी की हार पर आतिशी ने कहा- “मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं कालकाजी के लोगों को धन्यवाद देती हूं। मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने ‘बाहुबल’ गुंडागर्दी, मारपिटाई का सामना करते हुए जमीनी स्तर पर मेहनत की और जनता के पास पहुंचे। बाकी दिल्ली का जनता का जनादेश है और मैं जनादेश स्वीकार करती हूं।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर निवर्तमान सीएम और AAP नेता आतिशी ने कहा- “मैं अपनी सीट जीत गई हूं लेकिन यह जश्न मनाने का समय नहीं है। बीजेपी के खिलाफ जंग जारी रहेगी। आम आदमी पार्टी हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी। ये जरूर एक झटका है लेकिन आम आदमी पार्टी का संघर्ष दिल्ली और देश के लोगों के लिए भी खत्म नहीं होगा।”