Wednesday , February 12 2025
Breaking News

दिल्ली में मिली प्रचंड जीत पर भाजपा ने जारी किया पोस्टर, कहा- ‘दिल्ली के दिल में मोदी’

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतगणना जारी है। हालांकि विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है और राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि 47 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा है।

इस बीच दिल्ली भाजपा ने इस जीत पर नए पोस्ट को जारी किया है। दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपने नए पोस्टर को शेयर किया। पोस्टर में पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसमें लिखा गया है, ‘दिल्ली में आ गई भाजपा, धन्यवाद दिल्ली, दिल्ली के दिल में मोदी।’ बता दें कि दिल्ली के चुनाव में मिली सफलता के बाद भाजपा के खेमे में चारों तरफ खुशी की लहर है। वहीं रुझानों के मुताबिक, भाजपा 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, वहीं 23 सीटों पर आम आदमी पार्टी जीत रही है। बता दें कि कांग्रेस के खाते में फिलहाल एक भी सीट जाती हुई नहीं दिख रही है। यानी कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।