Breaking News

बठिंडा में AAP के सिर सजा ताज, इन्हें चुना गया मेयर

पंजाब के बठिंडा से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आई रही है कि बठिंडा में आम आदमी पार्टी के सिर ताज सजा है। पदमजीत मेहता को बठिंडा का मेयर चुना गया है जो पी.सी.ए. अमरजीत मेहता के बेटे हैं। बता दें कि पंजाब में यह सबसे नौजवान मेयर बने हैं। इस दौरान पदमजीत मेहता बनने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

bathinda mayor

बता दें कि बठिंडा नगर निगम में कुल 50 काउंसलर थे। मेयर के चुनाव के लिए 26 का आंकड़ा पार करना था लेकिन पदमजीत को 35 वोटें पड़ीं। गौरतलब है कि इससे पहले भी जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ व पटियाला में भी आप ने बाजी मारी है।