मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मिल्कीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं मगर तब भी समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसका विरोध किया था। इनके सभी ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के विरोध में आए हैं। अभी तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है।”
दलित युवती की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा रोने पर सीएम योगी ने कहा, ‘यहां का सांसद जो नौटंकी कर रहे हैं ना देखिएगा जब जांच खत्म होगी और जब सच सामने आयेगा तो इसमें भी किसी समाजवादी पार्टी के आदमी का ही हाथ होगा।’ वहीं अपने प्रेसवार्ता में सपा सांसद ने कहा कि अगर दलित बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं अपने लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दूंगा।