बिहार में आज गणतंत्र दिवस के दिन भी ठंड से राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने तीन जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 9 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 27 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
26 जनवरी को सुबह 6 बजे से 11 के बीच बिहार में 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पछुआ हवा चलने की संभावना हैं. 25 जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम और चार जिलों में माध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रहेगा. वहीं, 9 जिलों के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे और मध्यम से घने कोहरे का पूर्वानुमान है
मौसम विभाग के अनुसार हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा पटना, गया, भागलपुर, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, कैमूर, खगड़िया, जमुई, जहानाबाद, दरभंगा, नवादा, नालंदा, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भोजपुर, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शेखपुरा, समस्तीपुर और सहरसा के कुछ स्थानों पर छाया रहेगा. वहीं मध्यम से घने स्तर का कोहरा पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, अररिया और किशनगंज एक-दो जगहों पर रहेगा. जबकि गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शिवहर, छपरा, सीतामढ़ी, सीवान और सुपौल के कुछ स्थान कोल्ड डे और मध्यम से घने कोहरे की चपेट में रहेंगे.