Breaking News

महानगर में लगेगा Power Cut, दर्जनों इलाके होंगे प्रभावित

66 के.वी. लैदर काम्पलैक्स से चलते 11 के.वी. वरियाणा, हिलरां, महाजन, दोआबा, प्रफैक्ट बैल्ट, जुनेजा, करतार वालव, गुप्ता व 66 के.वी. सर्जिकल काम्पलैक्स से चलते 11 के.वी. संगल सोहल, नीलकमल फीडरों के अन्तर्गत आते दर्जनों इलाकों बिजली की सप्लाई 26 जनवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।