शहर की सरकार चुनने के लिए 57.23 प्रतिशत जनता ने मतदान किया। महापौर के 10 और पार्षदों के 228 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है, अब यह पिटारा कल खुलेगा। छिटपुट वारदातों को छोड़ दें तो कहीं से भी अप्रिय वारदात नहीं हुई है।
नगर निगम हल्द्वानी में मतदान के लिए 60 वार्डों में 289 बूथ बनाए गए थे। गुरुवार की सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ लेकिन इससे पूर्व ही बूथों पर भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। शुरुआती दो घंटे 8-10 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी रही और 9.45 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें अधिकांश मतदान बनभूलपुरा व राजपुरा इलाके में हुआ। जहां सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गई थीं। इसके बाद मतदान में तेजी आई और 10-12 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 22.72 प्रतिशत हो गया। हल्द्वानी के अन्य हिस्सों में भी मतदान की रफ्तार बढ़ी और 12 से दो बजे के बीच कुल 39.53 प्रतिशत मतदान हुआ। दो बजे के बाद अचानक बूथों पर भीड़ बढ़ना शुरू हुई खासकर मुखानी, रामपुर रोड, छड़ायल, दमुवाढूंगा आदि क्षेत्रों में मतदाता पहुंचने लगे। दोपहर दो से चार बजे तक 51.21 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी रहा जो शाम पांच बजे तक जारी रहा मुखानी, ऊंचापुल, बिठौरिया, देवलचौड़, गौजाजाली आदि क्षेत्रों के बूथों पर देर सायं तक वोटिंग होती रही। अंतिम घंटे के बाद कुल 57.23 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी शुरू हो गई। पार्टियों ने मतपेटियां जमा कराईं जिन्हें कड़ी निगरानी में त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में एमबी इंटर कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास किसी के भी जाने पर पाबंदी रहेगी। शनिवार को मतगणना के लिए निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा।