Breaking News

हरियाणा में इन कर्मचारियों को मिलेगी 6-20 हजार रुपये पेंशन, CM नायब सैनी का बड़ा फैसला

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कल मंत्रिमंडल की बैठक ली। बैठक के बाद सीएम सैनी ने प्रेसवार्ता कर कैबिनेट मीटिंग में हुए फैसलों की जानकारी दी। सीएम ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में कई एजेंडों को मंजूरी मिली है। राज्य के पूर्व कर्मचारी जिनके विभाग मर्ज हुए थे, उनके लिए पेंशन का प्रावधान किया गया है। ऐसे सभी पूर्व कमर्चारियों को 6 से 20 हजार रुपये दिए जाएंगे।


सीएम सैनी ने बताया, ”कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसले लिए हैं। हमारे पूर्व कर्मचारी HSMITC, CONFED, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड और जिन विभागों का विलय किया गया है, ऐसे सभी कर्मचारियों को 6,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का मानदेय देने का निर्णय लिया गया है।