हरियाणा के सोनीपत में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट, सेक्टर-7 की टीम ने खरखौदा में 117 किलो गांजा की खेप पकड़कर नशे के तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। इस मामले में गांव रोहणा निवासी राकेश को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी राकेश स्कॉर्पियो गाड़ी में 57 पैकेट गांजा भरकर तस्करी करने आया था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। खरखौदा थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी राकेश के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से नशे की तस्करी से जुड़ा हुआ है। यह पहला मामला नहीं है जब खरखौदा में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई हो। इससे पहले एंटी नारकोटिक सेल ने भी 137 किलो गांजा की खेप पकड़ी थी। यह लगातार बढ़ती घटनाएं नशे की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई की जरूरत को उजागर करती हैं।