गणतंत्र दिवस और प्रयागराज कुम्भ को लेकर जिला पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम लगातार एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है। डॉग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टर के जरिए रेलवे स्टेशन पर चप्पे चप्पे पर चैकिंग की जा रही है। कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी , इसलिए हर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाता है।
|इस दौरान टीम ने वेटिंग हॉल, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्री की चैकिंग की। इसके साथ ही ट्रेनों के अंदर जाकर यात्रियों को कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से कुछ लेकर ना खाएं। यदि कोई संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना आरपीएफ या डायल 112 को दे। इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला RPF पोस्ट इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि गणतंत्र दिवस और प्रयागराज कुम्भ ये दोनों स्पेशल पर्व है।
| इस समय प्रशासन द्वारा विशेष सावधानियां बरती जाती है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अलग से पुलिस प्रशासन की व्यवस्था करते हैं और ट्रेनों में लगातार चैकिंग करते हैं। एक सप्ताह से लगातार यह अभियान जारी है। यात्रियों से अपील करते हैं कि ट्रेन के समय से पहले स्टेशन पर आए।