Breaking News

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए आज हो रहा मतदान, मैदान में 5400 उम्मीदवार

उत्तराखंड नगर निगम चुनाव (Uttarakhand Municipal Corporation Elections) के लिए देहरादून (Dehradun) में आज वोटिंग (Voting) हो रही है। शहर के कई मतदान केदो पर सुबह 8:00 बजे लोग वोट करने के लिए पहुंचने लगे हैं। केंद्रीय विद्यालय आईआईपी में भी सुबह सबसे पहले वोट करने के लिए महिला और पुरुष मतदाता पहुंचे हैं। देहरादून नगर निगम के लिए 10 मेयर प्रत्याशियों के साथ ही 100 वार्डों के लिए 385 पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

उत्तराखंड नगर निगम चुनाव के सभी जिलों शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग हो रही है। किसी भी पोलिंग बूथ में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार देर रात तक मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। पोलिंग पार्टियां भेजी जा चुकी हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। आयोग ने कोई जानकारी देने या शिकायत करने के लिए कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए हैं। राज्य में कुल 1515 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल बूथों की संख्या 3394 है।

देहरादून के मंगला देवी इंटर कॉलेज करनपुर में बनाए गए भूत पर नगर निगम चुनाव के लिए मतदान के लिए सुबह से लाइन लगी है वोट करने के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाई एक मतदाता।

टैक्सियां चुनाव में जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी
उत्तराखंड में टैक्सी और सिटी बसें निकाय चुनाव में चले जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी है। बुधवार को देहरादून के रिस्पना टैक्सी स्टैंड से यात्रियों को पहाड़ी क्षेत्रों के लिए टैक्सियां नहीं मिल पाईं। सबसे ज्यादा परेशानी उत्तरकाशी के यात्रियों को हुई। दून के कुछ रूटों पर सिटी बस के लिए भी इंतजार करना पड़ा। पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगह बस और टैक्सियों की कमी के कारण यात्री भटकते नजर आए।

दून नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए बीस पिंक बूथ
दून नगर निगम क्षेत्र में बीस पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। साईंग्रेस एकेडमी रायपुर, केवि हाथीबड़कला, कन्या गुरुकुल इंटर कॉलेज, केवि ओएनजीसी पश्चिमी भाग (प्राइमरी), एसजीआरआर पब्लिक स्कूल करनपुर, सीएनआई बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड, सीएनआई बालक इंटर कॉलेज पलटन बाजार, नगर निगम कार्यालय भवन, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल, ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज, स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल गुरु रोड, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजीवनगर, मानव भारती पब्लिक स्कूल, इंडियन एकेडमी डोभाल चौक रायपुर, भागीरथी इंटरनेशनल स्कूल विद्या विहार, जीआरडी पब्लिक स्कूल निरंजनपुर, राप्रावि अजबपुर खुर्द, मैक्स इंटरनेशनल स्कूल बंजारावाला, लघु सिंचाई भवन इंद्रप्रस्थ नत्थनपुर, नवादा स्थित संस्कार इंटरनेशल स्कूल में पिंक बूथ होंगे।