Breaking News

आज किशनगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ‘प्रगति यात्रा’ के तहत किशनगंज पहुंचेंगे. इस दौरान वे यहां कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर जिले में तैयारी पूरी हो चुकी है.

सीएम नीतीश सबसे पहले ठाकुरगंज प्रखंड के कटहलडांगी पहुंचेंगे जहां वो अल्पसंख्यक टोला का भ्रमण करने के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा करेंगे. अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण करेंगे.

इस यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, जीविका भवन और सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. ठाकुरगंज बाईपास रोड की समस्या को जानेंगे. इसके बाद वे हालामाला में खेल मैदान, सरोवर, डब्ल्यूपीयू, एचडब्ल्यूसी और गोवर्धन प्लॉट का अवलोकन करेंगे.

दोपहर में महेशबथना में जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास करेंगे. डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निरीक्षण और फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे. नीतीश कुमार यहां पर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी करेंगे जिसका निर्माण चार करोड़ 41 लाख की लागत से किया जाने वाला है.