नैशनल हाईवे पर रविवार शाम के समय इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक सड़क हादसे में करीब 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई जबकि इस हादसे में चचेरे भाई को हल्की-फुल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटाकर जी.टी. रोड सामान्य कराया।
जानकारी के मुताबिक करनाल निवासी 25 वर्षीय अभिषेक अपने चचेरे भाई के साथ गन्नौर अपनी बहन को छोड़ने के लिए गया था। रविवार सुबह अपने भाई के साथ वापिस करनाल जा रहा था। जैसे ही वह इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक पहुंचा तो इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाडर व स्ट्रीट लाइट से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए समालखा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि इस हादसे में चचेरे भाई को हल्की-फुल्की चोट आईं। घटना से हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
वहीं इस संबंध में जांच कर्मी हैड कांस्टेबल पुनीत कुमार ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई अजय की शिकायत पर नए कानून 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पानीपत सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।