Breaking News

आज है Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले, चमचमाती ट्राॅफी के साथ विजेता को मिलेगा इतना कैश प्राइज़

Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होगा। यह जानकारी हाल ही में Weekend Ka Vaar एपिसोड में दी गई थी। फिनाले का लाइव टेलीकास्ट JioCinema पर किया जाएगा, लेकिन इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी। इस लाइव शो के जरिए दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को रीयल-टाइम में सपोर्ट कर सकते हैं।

कौन हैं फिनाले के कंटेस्टेंट्स?

अभी तक शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का ऐलान नहीं हुआ है, क्योंकि एलिमिनेशन का सिलसिला जारी है। लेकिन अब तक जो कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचने की दौड़ में हैं, उनमें अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दारंग, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, विवियन डिसेना, करण वीर मेहरा और राजत दलाल शामिल हैं। शिल्पा शिरोडकर के एलिमिनेशन के बाद, Bigg Boss ने फिनाले में जाने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम घोषित किए थे। उन्होंने कहा, ‘Bigg Boss 18 के फिनाले में जाने वाले सदस्य हैं दिल्ली से करण, उज्जैन से विवियन, भोपाल से ईशा, फरीदाबाद से राजत, रायपुर से अविनाश, और पासीघाट से चुम।’

PunjabKesari

ग्रैंड प्राइज

इस बार के विजेता को मिलने वाला नकद पुरस्कार ₹50 लाख हो सकता है, जैसा कि पिछले सीजन में था। Bigg Boss 17 में मुन्नवर फारुकी ने यह राशि जीतकर सभी की उम्मीदों को बढ़ाया था। इस बार भी दर्शकों को इसी तरह के बड़े इनाम की उम्मीद है।