Breaking News

सबके सामने पहनाई रिंग और फिर हाथ जोड़कर झुक गए..21वीं सालगिरह पर पंकज त्रिफाठी का बीवी संग इजहार-ए-इश्क

पंकज त्रिपाठी एक बेस्ट फिल्म एक्टर होने के साथ ही परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं। वो अपने बीवी-बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने पत्री मृदुला के साथ अपनी शादी के 21 साल पूरे कर लिए है, जिसे वह अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट करते दिखे। इस मौके पर एक्टर अपनी पार्टनर पर प्यार भी लुटाते दिखे, जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। फैंस कपल के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।

सामने आए वीडियो में पंकज त्रिपाठी क्रीम कुर्ते में हैंडसम दिख रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी मृदला येलो सूट में खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में मिर्जापुर एक्टर अपनी पत्नी की अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं। ऐसा करने के बाद वह हाथ जोड़कर उनके सामने झुक जाते हैं। बाद में उनकी पत्नी एक्टर को गले लगा लेती हैं और फिर दोनों केक काटते और एक-दूजे को खिलाते हैं। इस दौरान वहां मौजूद सब लोग तालिया बजाकर खुशी का जश्न मनाते हैं। वहीं, इस मौके कपल की खुशी देखते ही बन रही है।

PunjabKesari

इस वीडियो को शेयर कर पंकज त्रिपाठी के भाई ने कैप्शन में लिखा- ‘जमाने भर की नकारात्मक खबरे पढ़कर जब प्रेम कहानियों से विश्वास खत्म होने लगता है, तब इन दो लोगों पर नजर जाती है और फिर ये भरोसा हो उठता है कि प्रेम तो उम्मीद का दूसरा नाम है, जिसको पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी ने धीरे-धीरे रोपा और सींचा है। आप लोगों की जुगल जोड़ी सदैव बनी रहे भइया-भाभी। इक्कीसवीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।’