बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें तेजस्वी यादव को इस साल अक्टूबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति से संबंधित फैसले लेने का अधिकार दिया गया। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के बराबर उनकी शक्ति बताने वाले प्रस्ताव के पारित होने से पार्टी में तेजस्वी का कद बढ़ गया है।
यह संशोधित प्रस्ताव शनिवार को पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के दौरान पारित किया गया, जिसमें लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ सांसद, विधायक और एमएलसी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। अब तेजस्वी पार्टी के आंतरिक मामलों, पार्टी टिकट और अन्य महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, “सबने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है और जो जिम्मेदारियां मुझे दी गई हैं… वो बहुत बड़ी हैं। मैं पार्टी नेताओं की उम्मीदों के मुताबिक काम करूंगा। जब पार्टी संगठन मजबूत होगा, जवाबदेह होगा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा, तभी हम चुनाव जीत पाएंगे और राज्य की जनता की सेवा कर पाएंगे। हम बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव जीतेंगे। हमें एक नया बिहार बनाना है…एक विकसित राज्य…हमें सबको साथ लेकर चलना है। हम जल्द ही अपना सदस्यता अभियान तेज करेंगे।”
तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर टिप्पणी करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह ने कहा, “तेजस्वी जी राज्य विधानमंडल के नेता हैं और उन्हें पार्टी की रणनीति, सदस्यता अभियान, संगठनात्मक मजबूती और जमीनी स्तर के आंदोलनों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्हें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के बराबर अधिकार प्राप्त हैं।” राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राजद सांसद मनोज झा ने संवाददाताओं से कहा, “बैठक में संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए, इस पर विस्तृत चर्चा हुई… हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि अब बिगुल बज चुका है। राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद राजद जीतेगी और सरकार बनाएगी।” उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पूर्वे और चितरंजन गगन को संगठनात्मक चुनाव के लिए क्रमशः मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।