Breaking News

जगजीत सिंह डल्लेवाल का 20 किलो वजन हुआ कम, अब किसान कर रहे ये प्लानिंग

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज यानी शनिवार को 54वां दिन है। हालांकि, उनकी हालत गुरुवार की रात से खराब है। जिसके चलते शुक्रवार से पंजाब के 111 किसान और हरियाणा के 10 किसान भी अनशन बैठ गए हैं। इसी बीच आज SKM और किसानों की बैठक है। जिसमें 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर रणनीति तैयारी की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, यह मीटिंग आज पटियाला के पातड़ा में होगी। इसमें खनौरी और शंभू बॉर्डर मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चो (SKM) के नेताओं के बीच होगी। इसमें सभी किसान नेता मिलकर 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी तैयार करेंगे। ताकि, किसानों का यह मार्च सफल हो सके और ज्यादा से ज्यादा किसान इसमें जुड़ सके। इसके अलावा एसकेएम ने पीएम मोदी को भी एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कितान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताई है और प्रधानमंत्री से किसानों की मांगों को मानने की अपील की है।

किसानों ने बताया कि जब से डल्लेवाल आमरण अनशन पर है। तब से उनका वजन 20 किलो कम हो गया है। जब वे आमरण अनशन पर बैठे थे, तब उनका वजन 86 किलो 950 ग्राम था, जो अब घटकर 66 किलो 400 ग्राम हो गया है। वहीं दूसरी ओर उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। गुरुवार की रात उन्हें उल्टियां हुई थी और बीपी भी कम हो गया था। जिसके बाद उन्हें पानी पिलाया गया।