साऊथ डिवीजन के पुलिस स्टेशन में बम से अटैक होगा। अटैक रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच यह किया जाएगा। यह धमकी विदेश में बैठे आतंकी संगठन बब्बर खालसा के कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया ने चंड़ीगढ़ पुलिस को दी है। साऊथ डिविजन के थाने बम से उड़ाने को लेकर आई.बी. ने भी चंडीगढ़ पुलिस को अलर्ट किया है। आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पशिया चंडीगढ़ के सैक्टर-10 स्थित कोठी में हैंड ग्रेनेड से हमला करवा चुका है। मामले की गंभीरता को लेकर साऊथ डिवीजन के सभी थानों के बाहर नाकाबंदी कर दी गई है। थानों के बाहर लगे नाकों पर पुलिस संदिग्ध लोगों को रूकने नहीं दे रही है। पुलिस की नजर दोपहिया सवारों पर बनी हुई है। आतंकी ने 26 जनवरी से पहले इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई है। आला अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। साऊथ डिविजन में सैक्टर-31, 34, 36, 39, 49 और मलोया थाना आता है। इन थानों के गेट के पास सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगाकर नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा पी. सी. आर. और थाना प्रभारी की गाड़ी तैनात होगी। एस. एस. पी. कंवरदीप कौर ने रात 10 से सुबह 7 बजे तक साऊथ डिवीजन के सभी नाकों पर 10-10 पुलिस जवान तैनात करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा थाने के अंदर 10- 10 जवान अलर्ट रहेंगे।
थानों के बाहर नाके पर सभी जवान हथियारों से लैस होंगे
थानों के बाहर नाके पर सभी जवान हथियारों से लैंस होंगे। आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़े कुख्यात आतंकी पाशिया द्वारा थानों में बम ब्लास्ट की धमकी मिलते ही थाना पुलिस अलर्ट हो गई है। डी.जी.पी. सुरेंद्र सिंह यादव ने सभी थाना प्रभारियों को रात के समय इलाके में और थाने में रहने के आदेश दिए हैं। कोई भी थाना और चौकी प्रभारी रात को अपने घर नहीं जाएंगे। थाना प्रभारी घर पर डिनर कर सकेंगे। इसके अलावा सुबह घर जाकर खाना खाकर वापस थाने में रिपोर्ट करनी होगी।
एन.आई.ए. की जांच में हैप्पी पाशिया की भूमिका हुई है उजागर
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने पिछले साल चंडीगढ़ के सैक्टर-10 में हुए हैंड ग्रेनेड धमाके के मामले में हैप्पी पाशिया पर 5 लाख का इनाम घोषित किया है। 11 सितंबर, 2024 को सैक्टर-10 की कोठी नंबर 575 में हैड ग्रेनेड से धमाका हुआ था। इस घटना के बाद हैप्पी पाशिया ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली थी। यह आतंकी मूल रूप से अमृतसर जिले के अजनाला तहसील के गांव पाशिया का निवासी है और वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है।
पंजाब में पुलिस स्टेशन के बाहर धमाके के बाद थानों के गेट पर बनाई थी पोस्ट
हैप्पी पाशिया ने पंजाब के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में बम धमाके करवाए थे। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने हर पुलिस स्टेशन के गेट पर स्पैशल संतरी पोस्ट बनवाई थी। इसके अलावा रेत की बोरियां भी रखी थी। उस समय भी पुलिस को बम धमाके होने को लेकर अलर्ट मिला था।
कौमी इंसाफ मोर्चा के सदस्यों पर एफ.आई.आर. से नाराजगी
बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर 7 जनवरी को कौमी इंसाफ मोर्चा ने हिंसक प्रदर्शन किया था। जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो निहंगों के एक समूह ने तलवारें लहराकर पुलिस पर हमला कर दिया था। जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के दौरान सैक्टर-11 थाने के एस.एच.ओ. जयवीर राणा परतलवा रसे हमला किया। सब-इंस्पैक्टर रमेश कुमार, महिला कांस्टेबल जसप्रीत कौर और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने इस हिंसक घटना को लेकर सेक्टर-36 थाने में तीन अलग-अलग एफ.आई.आर. दर्ज की थी। आरोपियों के खिलाफ दंगा फैलाने, रास्ता रोकने, सरकारी संपित्त को नुकसान पहुंचाने और पुलिस पर हमला करने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक इस पुलिस कार्रवाई से बब्बर खालसा इंटरनैशनल के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया नाराज है। पाशिया इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में अशांति फैलाने और हिंसक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है।