Breaking News

पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश, फिल्म ‘Emergency’ को लेकर जगह-जगह लगे धरने

फिल्म अभिनेत्री और सांसद द्वारा बनाई जा रही फिल्म इमरजेंसी आज 17 जनवरी को अलग-अलग सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। Sgpc प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने बकायदा पत्र पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखा गया। इस फिल्म को पंजाब में रिलीजिंग पर रोक लगाई जाए। इस फिल्म को वैन करने के लिए महिलाओं ने भी अमृतसर के  सूरज जंदा तारा सिनेमा हाल के बाहर  मोर्चा खोल दिया है। एस.जी.पी.सी. जत्थेबंदियां फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। सिनेमा घरों के बाहर धरने लगाए हैं।

पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश की है। सिखों की छवि खराब करने की कोशिश की है। ज्यादातर कई सिनेमा ने इस फिल्म से पहले ही किनारा कर लिया था। कई सिनेमा घरों में मौके पर ही शो रद्द कर दिए। इस फिल्म को लेकर जीरकपुर के ढिल्लों प्लाजा सिनेमा के बाहर किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है,  लेकिन चंडीगढ़ के सिनेमा घर में फिल्म लगी है। उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक पत्र भी लिखा गया था कि यह फिल्म पंजाब के किसी भी सेनेमा घर में रिलीज नहीं की जाएगी।

यह एमरजेंसी कहानी पर आधारित फिल्म है। सासंद कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही है। फिल्म की निर्माता निर्देश कंगना रनौत है। पहले 6 सितंबर 2024 को  एमरजेंसी फिल्म रिलीज होनी थी। अब यह आज यानी 17 तारीख को रिलीज होने की घोषणा की थी। इस फिल्म को अब सेंसर बोर्ड के बदलाव के साथ दी मंजूरी दी गई थी। फिल्म 3 सीन डिलीट करने व 10 बदलाव किए गए थे। फिल्म में 1 मिनट का कट लगाया गया था। 147 मिनट का रन टाइम कम कर 146 मिनट किया गया है।

उधर, पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस.जी.पी.सी. सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत शुरू से ही पंजाब के खिलाफ बोलती रही हैं और इस फिल्म पर रोक लगवाने के लिए एस.जी.पी.सी. का प्रतिनिधिमंडल गत दिवस अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर से भी मिला था। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने भी आश्वासन दिया है कि वह इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए गृह मंत्रालय से भी बात करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को पंजाब में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे।उधर, एसीपी गगनदीप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पी.वी.आर. सिनेमा के मैनेजर से भी बात हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस सिनेमा घर में इमरजेंसी फिल्म रिलीज नहीं होगी और आज की फिल्म के सभी शो पहले से ही रद्द कर दिए गए हैं।