Breaking News

पंजाब में अभी और पड़ेगी ठंड! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अभी और ठंड़ पड़गी। यानी कि अगले 2 दिनों तक पंजाब के अधिकतर हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा जबकि आगे यैलो अलर्ट रहेगा।

विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिनों के दौरान भारी धुंध पड़ने की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग द्वारा सर्तक रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें हाइवे पर वाहन चलाते समय विशेष एहतियात अपनाने का परामर्श दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड के साथ शीत लहर में बढ़ौतरी होगी। इसी क्रम में आज कोहरे और बादलों के कारण सूर्य के दर्शन नहीं हो पाए जिसके चलते लोगों का ठिठुरन का सामना करना पड़ा।

बढ़ रही इस ठंड के बीच आने वाले दिनों में शीत लहर और जोर पकड़ेगी जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि शारीरिक परेशानी का सामना करने वालों को खास एहतियात अपनाने की जरूरत हैं। वहीं शुक्रवार को धूप निकलने से दोपहर के समय ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, तेज हवाओं के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शाम के समय ठंड से बचाव का खास ध्यान रखना चाहिए।