सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आईसीयू (ICU) में हैं और उनकी हालत स्थिर है। दरअसल, बीते दिन सैफ के बांद्रा वेस्ट स्थित घर (House in Bandra West) में एक अज्ञात शख्स ने घुसकर उनपर चाकू से वार कर दिया था, जिसके तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज (Hospitalize) किया गया। 24 घंटे से ज्यादा हो गया हैं और सैफ अभी भी हॉस्पिटल में ही हैं। उनकी सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि अब वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं।
लीलावती हॉस्पिटल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में कहा, “सैफ अली खान को गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन हमारी टीम ने उनका सफलतापूर्वक इलाज किया। वह फिलहाल आईसीयू में हैं और उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।”सैफ को अभी तक नहीं आया होश?
एक रिपोर्ट के अनुसार, सर्जरी के बाद सैफ अली खान को होश नहीं आया है। वह डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं। केवल करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही उनसे मिलने की अनुमति है।
कहां-कहां लगी चोट?
डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह जगहों पर चोटें आई हैं। इनमें से दो चोटें मामूली सी हैं, दो गहरी हैं और दो बहुत गहरी हैं। एक चोट पीठ पर आई है, रीढ़ की हड्डी के पास। डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, “चाकू लगने की वजह से सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोट आई थी। वहां चाकू का एक टुकड़ा फंसा हुआ था। उस टुकड़े को ही निकालने के लिए और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई। इसके अलावा, उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से में दो गहरे घाव थे, जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी से ठीक कर दिया गया है। अब अभिनेता की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।”