Breaking News

जीतनराम मांझी ने किया एलान, 20 सीटों पर लड़ेंगे विधान सभा चुनाव; तेजस्वी को भी दे दी नसीहत

इस साल 2025 में बिहार विधान सभा चुनाव होना है और अभी से ही चुनावी खिचड़ी पकने लगी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अभी एनडीए के सहयोगी पार्टी के रूप में सत्ता में हैं। लोक सभा चुनाव में उन्हें चार सीटें मिली थी, लेकिन बिहार विधान सभा चुनाव में उन्होंने 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है।

उन्होंने जहानाबाद में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए से मुझे 20 सीट मिलनी चाहिए। हालांकि कार्यकर्ताओं ने मुझे 40 सीटों का दावा करने के लिए कह रहे हैं। अब इन मुद्दों पर मैं शीर्षस्थ से बात करुंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पटना के गांधी मैदान में हमारे कर्यकर्ताओं का जुटान होगा, इसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं का जो निर्णय होगा वह मान्य होगा। वैसे 20 सीट भी मुझे मिलता है तो मैं सरकार से जो चाहूंगा वह काम कराने में सफल रहूंगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं वाले तेजस्वी प्रसाद यादव के बयान पर जीतन राम मांझी ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव अपने पिताजी लालू प्रसाद से तुलना नीतीश कुमार का कर रहे हैं? जिस चश्मा से वे नीतीश कुमार को देख रहे हैं, उनको यह मालूम होना चाहिए कि बिहार में पिछले 20 साल से जितना विकास का कार्य नीतीश कुमार की अगुवाई में हुआ है उतना कार्य कभी नहीं हुआ था। उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव को कहा कि वे जिस नजरिया से नीतीश कुमार को देखते हैं बिहार की जनता ठीक उसके विपरीत नीतीश कुमार को विकास की नजरिया से देख रही हैं।