Breaking News

फिटनेस आइकन साहिल खान की दूसरी पत्नी मिलेना ने अपनाया इस्लाम

एक्टर और फिटनेस आइकन साहिल खान (Sahil Khan) की पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा (Milena Alexandra) ने इस्लाम अपना लिया है। इस बात की जानकारी खुद साहिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। साहिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस बात का ऐलान करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि मेरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा (Milena Alexandra) ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया है। इस खूबसूरत यात्रा के लिए अल्लाहु अकबर! अल्लाह हमें माफ करे और हमारी दुआएं कबूल करे।”

साहिल से 26 साल छोटी हैं मिलेना
मिलेना सिर्फ 22 साल की हैं। जब साहिल ने साल 2024 में मिलेना से शादी की थी तब वह महज 21 साल की थीं। साहिल और मिलेना के बीच 26 साल का अंतर है। ये साहिल की दूसरी शादी है। इससे पहले साहिल ने साल 2003 में निगार खान से शादी की थी। हालांकि, शादी के दो साल बाद ही दोनाें का तलाक हो गया।
[] भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
साहिल की पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, “अगर वह आपसे सच्चा प्यार करती है तो उसका इस्लाम धर्म अपनाना क्यों जरूर है? अगर आप उससे सच्चा प्यार करते हैं तो क्या आप ईसाई धर्म स्वीकार नहीं कर सकते हैं? मतलब मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं तो बस ऐसे ही पूछ रहा हूं।” दूसरे ने लिखा, “क्या शादी के बाद धर्म बदलना ज़रूरी है?” तीसरे ने कहा, “अगर तुम सच में उससे प्यार करते हो…तो तुम क्यों चाहते हो कि वह अपना धर्म बदले? उसे वैसे ही स्वीकार करो जैसी वो है!!”

इन बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए थे साहिल
साहिल ने साल 2001 में आई फिल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद साहिल ने ‘एक्सक्यूज मी’ में काम किया। हालांकि, साहिल को मजा नहीं आया। ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ा और अपना ड्रीम फॉलो किया। साहिल इस समय एक जिम के मालिक हैं और उनकी ‘डिवाइन न्यूट्रिशन’ के नाम से एक कंपनी भी है।