Breaking News

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

 बॉलीवुड (Bollywood) से शॉकिंग खबर सामने आई है. अभिनेता (Film actor ) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू (knife) से हमला हुआ है. घर में घुसकर चोर ने सैफ अली खान पर रात के 2 बजे धारदार हथियार से हमला किया. उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया है. एक्टर को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला किसने किया और क्यों, इसका पता मुंबई पुलिस लगा रही है.

मुंबई पुलिस ने क्या कहा?
सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा. इसके बाद सैफ और उस घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई. इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए. मामले की जांच अभी जारी है.

कहां थीं करीना कपूर?
हमले के वक्त परिवार के बाकी मेंबर्स कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. मगर करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने बहन करीना कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर संग पार्टी की थी. तीनों ने साथ में डिनर एंजॉय किया था. करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-शेयर किया है. हालांकि सैफ पर हमले के वक्त करीना अपनी गर्ल गैंग संग थीं या घर पहुंच चुकी थीं, इसे लेकर कंफर्मेशन नहीं मिली है.

सैफ अली खान पर हुए इस हमले के बाद से फैंस ही नहीं सेलेब्स भी शॉक्ड हैं. कपूर और पटौदी परिवार की तरफ से अभी इस पूरे मामले पर रिएक्शन नहीं आया है. फैंस एक्टर के जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं. यूजर का कहना है वो इस मुसीबक की घड़ी में एक्टर और उनकी फैमिली के सपोर्ट में खड़े हैं.

वर्कफ्रंट पर सैफ अपने करियर के पीक पर हैं. उनकी पिछली रिलीज देवरा थी. इसमें सैफ के साथ जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया. सैफ अपनी फिल्मों के अलावा करीना और बच्चों संग अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में रहते हैं. कपल ने स्विटजरलैंड में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया था.