Breaking News

माघी संक्रांति के अवसर पर घर में छाया मातम, महिला की दर्दनाक मौ’त

माघी संक्रांति के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला की आज सुबह बटाला में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह मामला बटाला के गुरदासपुर रोड का है और मृतका की पहचान दविंदर कौर (उम्र 60) निवासी शांति नगर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी और फरार हो गया, जबकि दविंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई।

इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वे जांच कर रहे हैं और इलाके की सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले जा रहे हैं और अज्ञात वाहन तथा उसके चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।