राज कुंद्रा ने आज लोहड़ी पर्व के अवसर पर अपनी फिल्म का एलान किया है। यह पंजाबी फिल्म है और नाम है ‘मेहर’। बतौर निर्माता राज कुंद्रा इस फिल्म को पेश कर रहे हैं और वे इस वर्ल्डवाइड रिलीज करने वाले हैं। आज फिल्म के एलान के साथ उन्होंने इसकी पहली झलक भी फैंस को दिखाई है। साथ ही रिलीज डेट से परदा उठाया है।
राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आज आगामी फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। दिलचस्प बात ये है कि वीडियो में ऑस्कर की ट्रॉफी भी दिखाई दे रही है। इसके साथ एक्टर ने लिखा है, ‘इस लोहड़ी पर हम बेहद खुशी के साथ ‘मेहर’ का एलान कर रहे हैं। यह रिश्तों, प्यार और जीवन की एक कहानी, जो हमारे आस-पास मौजूद आशीर्वाद से प्रेरित है। ‘मेहर’ का मतलब होता है दुआएं, इसलिए हम अपनी इस यात्रा में आपका प्यार और दुआएं चाहते हैं। वाहे गुरु की मेहर हम सभी के साथ रहे, क्योंकि हम इस दिल को छू लेने वाली कहानी को परदे पर लाना चाहते हैं’।
इस फिल्म में गीता बसरा, बनिंदर बनी, सविता भाटी, आशीष दुग्गल, दीप मनदीप और मास्टर अगमवीर सिंह नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण दिव्या भटनागर और रघु खन्ना कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होगी। पोस्ट के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक फिल्म शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। फिल्म को लेकर शिल्पा शेट्टी ने पति को बधाई दी है।