Breaking News

केजरीवाल के बिहार-यूपी वाले बयान से गर्माई सियासत, बचाव में तेजस्वी यादव बोले- इसे बेवजह मुद्दा…

दिल्ली(Delhi) में विधानसभा चुनाव (assembly elections)के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Chief Arvind Kejriwal)के बिहार-यूपी वाले बयान पर सियासत(Politics on the statement) गर्माई हुई है। अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके बचाव में आ गए हैं। तेजस्वी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस बयान को वोटर लिस्ट में मतदाताओं को जोड़ने और घटाने का मुद्दा बता दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा , “वोटर लिस्ट में मतदाओं के नाम जोड़ने और हटाने की बात हो रही है। महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव के दौरान आखिरी में लाखों वोट जुटे। यह मामला जोड़ने और हटाने का है। हमें लगता है कि इसे मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है।”

केजरीवाल ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों एक बयान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर फर्जी वोटर बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार से लोगों को लाकर दिल्ली में फर्जी वोटर बनाया जा रहा है। इस बयान के बाद केजरीवाल बीजेपी समेत एनडीए के अन्य दलों के निशाने पर आ गए। खासकर यूपी और बिहार के एनडीए नेताओं ने उनपर जमकर निशाना साधा।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली केजरीवाल की जागीर नहीं है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी उनपर निशाना साधा और केजरीवाल के बयान की निंदा की।