Breaking News

हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपियों के पैरों में लगी गोली

हरियाणा के हांसी में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो आरोपी घायल हो गए। इस मुठभेड़ में हांसी स्पेशल स्टाफ की टीम ने भैणी अमीरपुर निवासी अमन उर्फ अजय और उसके साथी राहुल पेटवाड़ को पकड़ा है। पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया था पर आरोपियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दोनों बदमाश पैरों में गोली लग गई जिससे वह दोनों घायल हो गए। दोनों को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गोकुलधाम के पास आरोपी गाड़ी में है। तभी हांसी पुलिस की स्पेशल टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में उनके ऊपर फायर किया।

PunjabKesari

4 जनवरी को गांव भैणी अमीरपुर में कर दिया था मर्डर

बता दें कि मुख्य आरोपी अमन उर्फ अजय पर 4 जनवरी को मर्डर का आरोप है। 4 जनवरी की शाम करीब 6 बजे साहिल व उसका चाचा अशोक उनके घर के बहार दुकान के सामने बैठे हुए थे। उसी दौरान गांव भैणी अमीरपुर निवासी अजय उर्फ अमन उनकी दुकान के पास आया और साहिल व अशोक के सामने जेब से पिस्तौल निकाल कर उनकी तरफ तान दी। तभी साहिल घर के अंदर भागा तो अजय उर्फ अमन ने साहिल को घर के अंदर घुसकर गोली मार दी। जब अशोक बीच-बचाव करने लगा तो अजय उर्फ अमन ने उस पर भी पिस्तौल तान दी थी। अशोक जान बचाने के लिए घर से बहार भागा और अमन भी उसके पीछे दौड़ा।आरोपी ने अशोक पर दो-तीन बार फायर किए थे।