शाही शहर पटियाला का इंतजार खत्म हो गया है। आज लिफाफे में से नए मेयर का ऐलान कर दिया गया है। नए मेयर का ताज कुंदन गोगिया के सिर सजा है। कुंदन गोगिया को नए मेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के साथ डिप्टी मेयर और उप डिप्टी मेयर का भी ऐलान कर दिया गाय है। डिप्टी मेयर की कमान हरिंदर कोली और उप डिप्टी मेयर की कमान जगदीप सिंह जग्गा को मिली है।