Breaking News

भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF व पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन, हाथ लगी कामयाबी

भारत-पाकिस्तान सीमा से बी.एस.एफ. और खालड़ा की पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के दौरान खेत से एक ड्रोन व 1 किलो 23 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। इस संबंध में थाना खालड़ा की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डी.एस.पी. भिक्खीविंड प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि बी.एस.एफ. और थाना खालड़ा की पुलिस द्वारा सरहदी क्षेत्रों में रोजाना की तरह सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांव डल में अंग्रेज सिंह के खेत से एक ड्रोन और उसके साथ एक पैकेट में रखी 1 किलो 23 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है।