Breaking News

BPSC 70th Exam को लेकर हो गया फैसला ? डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कर दिया ये ऐलान…

री-एग्जाम की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के लिए टेंशन वाली खबर आई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस पूरे मुद्दे पर कहा है कि बीपीएससी पूरी तरह से स्वतंत्र है. सरकार ने फ्री हैंड दिया है. वो (आयोग) निर्णय ले. छात्रों के संबंध में कोई भी निर्णय लेने के लिए वो स्वतंत्र है. वो तय करेगा कि छात्रों का हित क्या है.

आपको बता दें कि सम्राट चौधरी पूर्व विधायक श्रद्धेय नवीन किशोर सिन्हा की पुण्यतिथि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नवीन किशोर सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. लौटते समय डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में उक्त बयान दिया है.

वहीं, 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर उधर अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग में जारी है. आज (मंगलवार) 14वां दिन है. अभ्यर्थियों का कहना है कि नीतीश कुमार से मुलाकात कराई जाए. वह दिल्ली से पटना आ गए हैं. हम लोग मिलकर उनसे अपनी बात रखना चाहते हैं. वह पूरे मामले में हस्तक्षेप करें. परीक्षा रद्द करें. जब तक निर्णय नहीं होगा तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा