Breaking News

कड़ाके की ठंड के कारण बदल गया स्कूलों का टाइम, 6 जनवरी तक के लिए आदेश जारी

बिहार में ठंड के बढ़ने के बाद पटना जिलाधिकारी की तरफ से स्कूल की टाइमिंग को लेकर नया निर्देश जारी हुआ है. पटना डीएम डॉ. चंद्र शेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 9 बजे के बाद संचालित करने का निर्देश दिया है. उनकी ओर से जारी लेटर के अनुसार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच ही स्कूल संचालित किया जा सकेगा.

पटना डीएम का यह आदेश 6 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े, पटना डीएम ने उसी को देखते हुए यह आदेश दिया है. डीएम ने सभी एसडीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश अनुपालन करने का निर्देश भी जारी किया है

पूरे बिहार में पछुआ हवा के कारण ठिठुरन बढ़ी है. तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट आई है. बर्फीली हवा के कारण पटना का भी तापमान गिरा है. पटना का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी के बाद मौसम में सुधार हो सकता है लेकिन अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, इसी को देखते हुए पटना डीएम ने स्कूल के समय में बदलाव किया है