मशहूर पंजाबी सिंगर कमाल खान के घर मातम छा गया है। जानकारी के अनुसार उनकी मां का निधन हो गया। इस संबंध में जानकारी सिंगर ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। कमाल खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी डाल कर यह दुखद खबर साझा की है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_38_018878799kamal-khan-mother-death.jpg)
आपको बता दें कि कमाल खान को बचपन से ही गाना गाने का शौंक था। उन्हें रियलिटी शो ‘सा रे गा मा’ में जीत के बाद पहचान मिली। उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं। वह पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी कई सुपरहिट गाने दिए हैं।