Wednesday , December 25 2024
Breaking News

देवबंद के द दून वैली पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल, उप्र:।।
 
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। 
द दून वैली में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा नारी सम्मान, सुरक्षा स्वावलम्बन एवं शिक्षा को समर्पित ‘मिशन शक्ति’ की कार्यशाला का आयोजन द दून वैली पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, उप-प्रधानाचार्य  हरदीप सिंह और स्कूल के एडमिन हेड मौ० आज़म ने पुलिस विभाग से पधारे अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए किया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने अतिथियों का तिलक कर उनका अभिनंदन किया।
 कार्यक्रम मे इंस्पेक्टर देवबन्द सुनील नागर के नेतृत्व में सहायक इंस्पेक्टर राजेश गिरी, उप-निरीक्षक सुश्री वर्षा कुशवाहा व मिथलेश राठौर तथा हेड कांस्टेबल रितु तोमर व कांस्टेबल अंशिका ने छात्राओं को सरकार की महिलाओं के प्रति व्यापक नीतियों के बारे में समझाया तथा इससे संबंधित एक फिल्म दिखाकर जागरूक किया। इस अवसर पर छात्राओं को निर्भय होकर अध्ययन करने की सलाह देते हुये सुश्री वर्षा कुशवाहा ने किसी आकस्मिक घटना, दुर्घटना तथा अपराध होने पर पुलिस की त्वरित सहायता प्राप्त करने के लिये विभिन्न मोबाइल नम्बर शेयर किये। मिशन शक्ति को विस्तृत रूप से जानकर छात्राओं में उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन  राजकिशोर गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे स्कूल के माध्यम से नारी शिक्षा के लिये किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला तथा लड़कियों को सजगता और निडरता के साथ अध्ययन को जारी रखने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारह की छात्राओं मेघना व हरप्रीत ने सफलतापूर्वक किया। इस अवसर पर स्कूल की सभी छात्राएं तथा महिला अध्यापिकाएं मौजूद रही ।