Wednesday , December 25 2024
Breaking News

बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सांसद इमरान मसूद का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की मांग

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल, उप्र:।।
 
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)।बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मांग की है कि सहारनपुर सांसद इमरान मसूद के विरुद्ध अभियोजन की अनुमति व स्वीकृति जल्द से जल्द प्रदान की जाये व सांसद इमरान मसूद का मुकदमा फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जायें। वर्तमान सांसद इमरान मसूद के विरुद्ध वर्ष 2014 में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोटी बोटी कर दी जाएगी जैसे अभद्र भाषा का प्रयोग एक जनसभा के दौरान किया था।
इमरान मसूद का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात न्यूज़ चैनलों पर भी प्रसारित हुआ था, जिसके संबंध में संगीन धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत हो गया था। जिसमें इमरान मसूद को जेल भी जाना पड़ा था। उक्त मुकदमे में इमरान मसूद पर एससी/एसटी एक्ट व 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा भी लगी है। जिसमें सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। यदि इस मुकदमे में दो वर्ष से अधिक सजा हो जाती है तो इमरान मसूद को अपनी ससंद सदस्यता से भी हाथ धोना पड़ सकता है। अब इस मुकदमे की पैरवी बजरंग दल नेता विकास त्यागी कर रहे हैं जिन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा शासन को पत्र लिखकर मुकदमे की कुछ औपचारिकताओं के लिए आख्या प्रेषित की है। जिसमें बताया गया है कि राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त करने हेतु पत्राचार किये जाने में कोई विधिक अवरोध नहीं है। इसीलिए अभियुक्त इमरान मसूद के विरुद्ध मा. न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किए जाने हेतु अभियोग चलाई जाने में अनुमति/स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें।