Breaking News

अलाया को अक्षय-टाइगर संग ‘बड़े मियां छोटे मियां’ करने का है पछतावा?

बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी होती हैं जो कभी चलती हैं, तो कभी नहीं चल पाती. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिसे लोग देखे बिना रह नहीं पाते, तो वहीं कुछ ऐसी होती हैं जिसे कोई भी देखना पसंद नहीं करता. साल 2024 में भी ऐसी ही कई सारी फिल्में रिलीज हुई. उनमें से एक फिल्म थी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Akshay Kumar and Tiger Shroff) स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’.

फिल्म की कहानी और डायरेक्शन काफी निराश करने वाला था. फिल्म को जिस तरह से लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा था, उससे लग रहा था कि फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.

फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें आगे फिल्में चुनने के लिए सीख दी. अलाया ने बताया, ‘बडे़ मियां छोटे मियां ने मुझे कई मायनों में ये साफ कर दिया कि मुझे आगे अपनी जिंदगी में वो क्या चुनना है. फिल्म ने काफी हद तक मेरे चीजों को देखने का नजरिया भी बदल दिया है.’

अलाया ने आगे बताया कि उनके अंदर ये बदलाव कैसे आया. उन्होंने बताया कि वो इंडस्ट्री में अपना रास्ता भटक चुकी थीं. वो इस इंडस्ट्री में सिर्फ एक्टिंग करने ही आई थीं. उन्होंने अपना काफी समय ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों के पीछे भागने में बर्बाद किया.
उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो अब थोड़ा अपनी फिल्मों के बारे में सोच विचार करेंगी जो उन्होंने अभी तक बीते सालों में की है. उन्होंने बताया कि उन्हें जैसा अपनी पहली फिल्म ‘जवानी जानेमन’ करते समय महसूस हुआ था, वो वैसा ही हर फिल्म को करते हुए महसूस करना चाहती हैं.

अलाया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2020 में आई कॉमेडी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से की थी. फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और तबू भी शामिल लीड रोल में थे. उनका डेब्यू काफी अच्छा था, उन्हें अपने काम के लिए तारीफ भी मिली थी. इसके बाद, उन्होंने काफी सारी फिल्मों में काम किया जिसमें उन्होंने लोगों की तारीफ भी बटोरी. आखिरी बार अलाया को राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ में देखा गया था.