Breaking News

संभल शिव मंदिर: मंदिर के पास घर का छज्जा तोड़ा…अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

संभल के मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। मंदिर के बगल में बने घरों का छज्जा तोड़ा जा रहा। मकान मालिक खुद ही छज्जे को तोड़ रहे हैं।

संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार हो रही है। लोग खुद भी अतिक्रमण हटा रहे हैं। मंगलवार को मंदिर के बगल में एक मकान का छज्जा तोड़ा गया। मकान मालिक ने इसे खुद ही तुड़वा दिया। मकान मालिक का कहना है कि मंदिर ढक रहा था। इसलिए अब खुद ही छज्जा तुड़वा रहे हैं।