हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बदमाश बेखौफ खूम रहे है उनमें पुलिस का खौफ नहीं है। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 में पांच दिसंबर की रात कार सवार बदमाशों ने लूट और अपहरण के इरादे से एक होटल कारोबारी का करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया। जब बदमाश कामयाब नहीं हुए तो सोसायटी में घुसकर कारोबारी से जमकर मारपीट की। शोर मचाने पर वहां लोग जमा हो गए तो कार सवार बदमाश डरकर फरार हो गए। गंभीर अवस्था में घायल कारोबारी का कई दिनों तक निजी अस्पताल में इलाज चला। कारोबारी के साथ हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महज मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया है।
कारोबारी का कहना है कि आरोपियों ने उनकी कार का पीछा शुरू कर दिया। सोसायटी में पहुंचने पर उन्होंने घर के सामने जैसे ही कार रोकी, तभी पीछा कर रहे बदमाश भी आ गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।